रैली निकाल एचआइवी से बचाव के लिए किया जागरूक
करनाल के एनसीसी कैडेटों ने खानपुर कोलियां, कनीपला और धीरपुर गांवों में एचआइवी और एड्स से बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : करनाल के एनसीसी कैडेटों ने खानपुर कोलियां, कनीपला और धीरपुर गांवों में एचआइवी और एड्स से बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाले कैडेटों ने हाथों में बैनर लेकर तीनों गांवों की गलियों में नारे लगाकर एचआइवी से बचाव की जानकारी दी।
रैली का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रमजीत ¨सह परमार ने कहा कि एड्स के प्रति न केवल स्वयं के लिए जागरूक होना जरूरी है, बल्कि समाज के हर नागरिक को खतरनाक वायरस की जानकारी पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह खतरनाक वायरस एक मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने इससे बचने के उपाय बताए। सहायक निर्देशक डॉ. उजिता बालयान ने एड्स के कारण, लक्षण, उपचार संबंधी संपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर बल¨वद्र ¨सह, निशा, राखी शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीना ¨सह, कैप्टन राजेश कुमार, कैप्टन अनीता जून, लेफ्टिनेंट रणबीर ¨सह, लेफ्टिनेंट संदीप देसवाल, सूबेदार मेजर लखबीर ¨सह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment